About Us
गंगा के उत्तरी तट पर कोशी एवं महानंदा डेल्टा संगम के बीच अवस्थित अमदाबाद नगर पंचायत प्राचीन काल से व्यापारिक एवं संकृति केन्द्र रहा है। ब्रिटिश राज एवं उनके पूर्ववर्ती काल में उत्तर एवं पूर्वी भारत का मुख्य व्यापारिक बन्दरगाह होने के कारण यह सत्ता संग्राम का भी केन्द्र रहा है। मुर्शिदाबाद का नवाब सिराजुदौला एवं पूर्णियॉ का नवाब, नवाबजंग जो दोनों मौसेरे भाई थे के बीच सन् 1856 में वर्त्तमान के नगर पंचायत वार्ड सं0-6 बलदियाबाड़ी के भीषण युद्ध में 12-000 सैनिकों के वीरगति का इतिहास रहा है। इतिहास के पन्नों में इसे अमदाबाद युद्ध के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1857 में ब्रिटिशों द्वारा सिराजुदौला को पलासी युद्ध में पराजित कर अमदाबाद में अपना प्रभुत्व स्थापित कर लिया गया था। अमदाबाद में सामरिक एवं व्यापारी महत्ता के कारण ही ब्रिटिश राज ने यहॉ रेलवे का व्यापक विस्तार कर एक वृहत अंतरिक बंदरगाह के रुप में इसे स्थापित किया जहॉ हजारों व्यक्ति अपना रोजगार पाते थे । रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्गो के विस्तार और गंगा की धारा को रोकनेें के लिए फरक्का पर बना बराज के कारण आज अमदाबाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। विगत वर्षो में गंगा पर बन रहे पुल को फोरलेन से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य निश्चय ही इसके गौरवमयी इतिहास को लौटानें में सक्षम होगा और यह पुनः बिहार] झारखंड एवं बंगाल को जोड़ने वाला मुख्य व्यावसायिक सेतु GATEWAY OF BIHAR बनकर उभरेगा ।
Learn MoreAll employee are requested to join the live training session to be familiar with the e-Amdabad application
नगर पंचायत अमदाबाद शहर के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ-साथ शहर के आम नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी और सेवाएं प्रदान करके शहर की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास करता है। हमारा लक्ष्य नगर पंचायत अमदाबाद की गौरवशाली, शक्तिशाली और आकर्षक छवि को बनाए रखना है।.
नगर पंचायत अमदाबाद शहर के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ-साथ शहर के आम नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी और सेवाएं प्रदान करके शहर की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास करता है। हमारा लक्ष्य नगर पंचायत अमदाबाद की गौरवशाली, शक्तिशाली और आकर्षक छवि को बनाए रखना है।.
Meet Our Team
Administrative Council
Administrative Council
Administrative Council
Administrative Council